4 हजार 300 फैस मास्क सीज
अजमेर। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देशानुसार एवं बाजार में कोरोना वायरस के बचाव में प्रयुक्त फैस मास्क/ सेनेटाइजर के अनाधिकृत एमआरपी से अधिक मूल्य की वसूली की रोकथाम हेतु मंगलवार को मैसर्स क्वालिटी सर्जिकल एवं मेडिकल काला बाग का औचक निरीक्षण किया गया।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान अजमेर मनीष भटनागर द्वारा किए गए निरीक्षण में मौके पर कुल 4 हजार 300 फैस मास्क सीज किए गए। जिन पर पीसीआर नियम 2011 के तहत घोषणाओं का अंकन नहीं होना पाया गया। इससे पूर्व सहायक नियंत्रक द्वारा सोमवार को मैसर्स करणी मेडिकल्स किशनगढ़ का भी औचक निरीक्षण कर 43 फैस मास्क जप्त किए गए जिन पर भी घोषणाओं का अंकन नहीं होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान रवीन्द्र सिंह, औषधि निरीक्षक भी साथ रहे।