रंगोली बनाकर किया आमजन को उधोगों के प्रति जागरूक, स्वरोजगार के लिए अच्छा माध्यम

रंगोली बनाकर किया आमजन को उधोगों के प्रति जागरूक
स्वरोजगार के लिए अच्छा माध्यम


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा वैशालीनगर स्थित अरबन हाट बाजार में जिला उधम समागम को लेकर बुद्धवार को एक आकर्षक रंगोली बनाई गई। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवम मध्यम उद्योग विकास, जयपुर एवम उद्योग प्रोत्सोहान विभाग, अजमेर द्वारा सभी विभागों का जिला उधम समागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा द्वारा किया गया ।


इस समागम में विभिन्न विभागों पशुपालन विभाग, इंद्रप्रस्थ गैस, महिला एवम बाल विकास, चिकित्सा विभाग, राजस्थान चेप्टर ऑफ कॉमर्स, जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य विभाग शामिल है ।


इसी के तहत आमजन को लघु एवम सूक्ष्म उधोगो के प्रति जागरूक करने के लिए एक रंगोली ड्रीमइण्डिया स्कूल की प्रिया मिश्रा , रीना श्रीवास्तव एवम डिम्पल शर्मा द्वारा बनाई गई। क्लब अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए अजमेर को नंबर एक बनाने के लिए आमजन को उधमता के प्रति जागरूक करने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है ।