कमला नेहरु प्रादेशीय क्षय एवं प्रशिक्षण केंद्र में संत फ्रांसिस नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गई l
इस अवसर पर संस्थान के अधीक्षक डॉ मोती असनानी ने छात्राओं को टीबी रोग व इसके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी व साथ ही निक्षय पोषण योजना (डीबीटी) तथा टी बी उन्मूलन 2025 के बारे में विस्तार से बताया l
उक्त क्रम में संस्थान में कार्यरत माइक्रोबायोलोजिस्ट प्रतीक्षा शर्मा ने छात्राओ को सिबिनाट (टीबी) जांच के बारे में बताया की किस तरह से सिर्फ 2 घंटे में यह पता लगाया जा सकता है की मरीज़ एम टी बी डिटेकटीड है या नहीं l
वरिष्ठ इलाज पर्यवेक्षक हरीश चैनानी ने छात्राओ को डेली डॉट्स व उसके रेजीमेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी l
वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक अवनीश विल्सन ने छात्राओ को टी बी की विभिन्न जांच व उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की l
अंत में संत फ्रांसिस चिकित्सालय की सिस्टर दया ने उक्त सेंसिटाईजेशन कार्यक्रम हेतु संस्थान अधीक्षक डॉ मोती आसनानी का आभार व्यक्त किया l